Chhapra Desk- छपरा में बुलेट बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के शरीर पर पहले कीचर फेंका और जब तक वह व्यक्ति कुछ समझ पाते तब तक उसके बाइक के हैंडल से ₹50000 का थैला झपट वे फरार हो गये. जिसके बाद उस व्यक्ति के द्वारा शोर मचाने पर कुछ युवकों ने पीछा किया लेकिन बुलेट सवार अपराधी भाग निकले. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति के द्वारा इस मामले में मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति डोरीगंज थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी कामेश्वर उपाध्याय के पुत्र मनीष उपाध्याय ने बताया कि उनके पिता शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनकी अस्वस्थता के कारण वह अपनी मां शारदा देवी को साथ लेकर पिता के पेंशन राशि को निकालने के लिए छपरा भारतीय स्टेट बैंक की बाजार ब्रांच शाखा पहुंचे थे.
जहां उनकी मां के द्वारा चेक से ₹49000 पेंशन राशि से निकाले गए. जिसके बाद उनके द्वारा मां को बाइक पर बैठाकर घर के लिए निकला गया. इस दौरान वह जैसे ही साढ़ा ढ़ाला से बाजार समिति की तरफ बढ़े, उसी समय एक बुलेट सवार दो बदमाश उनके समीप पहुंचे और उनके शरीर पर कुछ गीला पदार्थ फेंक दिया. जिसके बाद जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके बाइक में लटकाए गए झोले को झपट लिया. जिसके कारण थैली का कुछ भाग हैंडल में फट गया और उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई.
जिसके बाद वह अपनी मां को संभालने में लग गए तब तक बुलेट सवार दोनों बदमाश भागने लगे. इस दौरान उनके द्वारा शोर मचाते हुए दोनों को पकड़ने की बात कही गई तो कुछ लोगों ने दोनों का पीछा भी किया लेकिन दोनों देखते ही देखते स्पीड बढ़ा कर भाग गए.
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विगत दिसंबर महीने में अपनी पुत्री की शादी के समय पड़ोस के लोगों से कुछ कर्ज लिया गया था, जिसको चुकाने और खर्च के लिए पिता के पेंशन राशि से ₹49000 निकालकर अपनी मां के साथ घर लौट रहे थे. तभी बुलेट सवार बदमाशों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद उनके द्वारा मुफस्सिल थाना में इस बात की शिकायत करते हुए जिला प्रशासन से रुपया बरामदगी की मांग की गई है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है.