GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगना रेलवे ढाला के समीप बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के सिर में गोली मार दी. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. गोली मारने के बाद अपराधी भाग निकले. बताया जा रहा है कि अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में पहुंचे थे. जिसके बाद मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के जादो पिपरा निवासी पुरुषोत्तम सोनी के पुत्र प्रिंस सोनी के रूप में की गई.
बताया जा रहा है वह मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनीया गांव में अपने मामा के यहां रहता था. जहां बाइक से घूमकर सोने-चांदी के आभूषण व बर्तन का बेचने का काम करता था. बाइक से घर जाने के क्रम में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वही इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और रोते-पीटते वहां पहुंचे. वहीं हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार, मीरगंज थाना अध्यक्ष पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज छानबीन में जुट गए.
समाचार प्रेषण तक इस मामले में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है, क्योंकि प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. घटना को लेकर SIT टीम गठित की गई है. जिसमें एसडीपीओ हथुआ, सर्किल इंस्पेक्टर, मीरगंज थाना अध्यक्ष, कटिया थानाध्यक्ष, हथुआ थानाध्यक्ष, उचकागांव थानाध्यक्ष व DIU टीम को शामिल किया गया है.