बेगूसराय में बाइक सवार psycho killer साइको किलर का दहशत ; आधा दर्जन जगहों पर फायरिंग कर एक युवक को मौत के घाट उतारा ; 9 की स्थिति गंभीर

बेगूसराय में बाइक सवार psycho killer साइको किलर का दहशत ; आधा दर्जन जगहों पर फायरिंग कर एक युवक को मौत के घाट उतारा ; 9 की स्थिति गंभीर

BEGUSARAYI DESK – बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाइक सवार psycho killer साइको किलर के कारण दहशत का माहौल है. बाइक सवार इस साइको किलर की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. बाइक सवार psycho killer साइको किलर के द्वारा एनएच पर बाइक दौड़ाने के दौरान आधा दर्जन जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. जिसमें एक युवक की मौत जहां घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं 9 लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

बताया जाता है कि बेगूसराय में बाइक सवार दो बदमाशों ने एनएच 28 और एनएच 31 पर आधे दर्जन जगह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर जहां एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. वहीं 9 लोग गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी जख्मी व्यक्ति का शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि बाइक सवार दो बदमाश एनएच पर घटना को अंजाम दे रहे हैं. पूरे जिले में नाकेबंदी की गई है. उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में पुलिस टीम के द्वारा नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है.

चंदन को गोलियों से भूना, मौके पर मौत

पहली घटना जिले के तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 पर तीन जगहों पर घटी है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक कर 4 घटना को अंजाम दिया है. एनएच 28 पर बगराहा डीह बदमाशों के गोलियों का शिकार हुए चंदन कुमार की इस घटना में मौत हो गई है. मृत चंदन शोकहरा गांव निवाशी गोपाल सिंह का 30 वर्षीय पुत्र बताया गया है.

वहीं बाढ़ निवासी टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के विशाल सोलंकी को पेट में गोली लगी है. जिसका बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गोली लगने से जख्मी अन्य लोगों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. वहीं चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर चौक पर मछली विक्रेता को जहां बदमाशों ने गोली मारी है, जहां दो मछली खरीददारों को भी गोली लगी है.

गोली लगने से यह लोग हुए हैं जख्मी

दोनों psycho killer साइको किलर की फायरिंग के दौरान कुल 9 लोग जख्मी हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है. सभी जख्मी की पहचान विशाल सोलंकी, रंजीत कुमार, प्रशांत कुमार रजक, नीतीश कुमार, अमरजीत कुमार, गौतम कुमार, भरत यादव, नीतीश कुमार एवं आईसक्रीम विक्रेता जीतू पासवान के रूप में की गई है.

Loading

29
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़