CHHAPRA DESK – बेतिया राज घराने की बेटियां आज दुनिया को संगीत की शिक्षा दे रही है. बेलिया राज के कुंज बिहारी मल्लिक के वंशज की पांच बेटियां छपरा और दूसरे देशों में शास्त्रीय संगीत, गजल, भजन तथा लोकगीतों में मिसाल कायम कर रही हैं. ये बेटियां कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपना लोहा मनवा चुकी है. इसके लिए वे अलग-अलग मंच पर सम्मानित भी की जा चुकी है.
वही उनके नक्शे कदम पर छोटा भाई भी निकल पड़ा है. पांचो बेटियां राजघराने के संगीत शिक्षक राजेश मिश्रा की बेटियां हैं जो कि छपरा में निवास कर रहे हैं. जो कि एक फेमस तबला वादक हैं. उनकी बड़ी बेटी शिल्पी मिश्रा, उससे छोटी श्वेता मिश्रा, अर्चना मिश्रा तथा स्निग्धा मिश्रा वह सबसे छोटी श्रेया मिश्रा है. ये पांचों बेटियां जिले के साथ दूसरे प्रदेशों में आयोजित प्रतियोगिता में अपनी सुंदर प्रस्तुति से लोहा मनवा चुकी हैं.
सभी शास्त्रीय संगीत की अलग-अलग विधाओं में पारंगत हैं सबसे छोटी श्रेया मिश्रा कथक डांसर है और सबसे छोटा भाई भी शास्त्रीय संगीत सीख रहा है. इस दौरान सभी ने बताया कि शास्त्रीय संगीत उन्हें विरासत में मिली है. जिसको वह संजोकर रखना चाहती हैं.
लॉकडाउन के दौरान शास्त्रीय संगीत की दी तालीम
लॉक डाउन के दौरान जहां लोग घरों में दुबके थे और मानसिक तनाव झेल रहे थे उस समय अद्यादेवी संगीत संस्थान के माध्यम से सभी ने मनोरंजन के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत की बच्चों को निशुल्क तालीम भी दी.