बेसहारा विधवा की संपत्ति हड़पने के लिए मारपीटकर भांजा ने घर से निकाला ; प्राथमिकी दर्ज

बेसहारा विधवा की संपत्ति हड़पने के लिए मारपीटकर भांजा ने घर से निकाला ; प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK –  संपत्ति का होना और परिवार का नहीं होना भी आज एक बहुत बड़ी समस्या है. क्योंकि ऐसे में संपत्ति हड़पने वाले पट्टीदारों की चल निकलती है. ऐसा ही एक मामला छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र के बथुई गांव से सामने आया है, जहां स्थानीय निवासी स्वर्गीय सुदामा राय की विधवा पत्नी लालमणि कुंवर को उनके भांजे के द्वारा मारपीट कर घर से भगाने का मामला सामने आया है.

इस मामले में जख्मी लाल मुनी कुंवर को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर देख कर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका उपचार चल रहा है. छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में पीड़ित विधवा महिला ने बताया कि उनका भगीना कृष्णा राय उनकी संपत्ति हड़पने के लिए लगातार प्रयास में लगा हुआ है. जिसका विरोध करने पर उसने उन्हें रॉड से पीटा है. जिसके कारण उनके शरीर में गंभीर जख्म लगे हैं.

वही उनका बाजू की हड्डी छिटक गई है. उन्होंने बताया कि उनके पति का निधन काफी पहले हो गया था. जिसके बाद उनके द्वारा अपने सास-ससुर की सेवा की गई और सास-ससुर के गुजरने के बाद अब वह अकेली है. वह जमीन बेचकर जैसे तैसे अपना जीवन बसर कर रही है. उनके द्वारा जमीन बेचे जाने को लेकर इससे पहले उनके भांजा के द्वारा मारपीट की गई थी.

जब उन्होंने उसका विरोध किया तो उनके साथ रॉड से मारपीट किया गया है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह उनके घर पहुंच कर मारपीट करता रहता है. जिसके कारण से घर जाना नहीं चाहती हैं. इस मामले में छपरा सदर अस्पताल मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष उनके द्वारा अपने भांजे कृष्णा राय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़