बैंककर्मी बन साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए ₹69 हजार ; कहा मैं बैंक कर्मी बोल रहा हूं, कार्ड बंद कर दूंगा

बैंककर्मी बन साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए ₹69 हजार ; कहा मैं बैंक कर्मी बोल रहा हूं, कार्ड बंद कर दूंगा

CHHAPRA DESK – बैंककर्मी बन साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड बंद करने की धमकी दे एक व्यक्ति के खाते से 69 हजार की राशि गायब कर दी है. इस संबंध में छपरा शहर के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के साढा गांव निवासी रामविलास पाण्डेय ने स्थानीय पुलिस को आवेदन दे घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें साइबर क्राइम के शिकार पीड़ित ने बताया है कि उसका खाता भारतीय स्टेट बैंक मढ़ौरा में है.

जहां से उसे बैंक के द्वारा एक क्रेडिट कार्ड भी दिया गया है. जिसका पीड़ित ने कभी इस्तेमाल नहीं किया दो दिन पूर्व उसके मोबाइल पर  6291028571 मोबाइल नंबर से एक काल आया. जिसमें बताया गया कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं? यदि नहीं करना है तो मैं इसे बंद कर दे रहा हूं. जिसके बाद पीड़ित ने कहा कि वह अपने बैंक शाखा में जाकर बंद करवा लेगा. जिसपर काल करने वाले उस व्यक्ति ने बताया कि मैं बैंककर्मी ही बोल रहा हूं.

जिसके बाद उसने मुझे अपने मोबाइल में दो एप इंस्टाल करने का निर्देश दिया. जिसके इंस्टाल करते ही खाते से दो किस्तों में क्रमश: 2000 दो हजार और  67 हजार समेत कुल 69 हजार रूपये गायब हो गए. वही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

23
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़