बैंक अधिकारी से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार ; लूट का माल बरामद

बैंक अधिकारी से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार ; लूट का माल बरामद

 

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज पुलिस ने 3 दिन पहले हुए बैंक कर्मी से लूटपाट मामले का सफल उद्घाटन करते हुए लूट कांड में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 18 जनवरी को हरबासा नाहर पर शाम को बथुआ बाजार के आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक से चाकू के बल पर कुछ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिनमें उनका पैसा, मोबाइल मोटरसाइकिल इत्यादि लूट ली गई थी.

इस मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिस पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और एसडीपीओ सदर संजीव कुमार तथा नगर थाना के इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गई. पुलिस ने 3 दिनों के अंदर इस कांड में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और लूट का मोबाइल, चाकू, नकदी तथा मोटरसाइकिल के साथ लूटी गई सात मोबाइल फोन और दूसरे मामलों में भी लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में तीन आरोपी उत्तर प्रदेश के तमकुहीराज क्षेत्र के निवासी हैं, जिनका नाम मासूम कुमार, विशाल कुमार और अर्जुन पटेल है. वहीं बीरबल प्रसाद कुचायकोट के बेलवा का निवासी है तथा गोविंदा प्रसाद उचकागांव के गुरमां का निवासी है. जबकि संदीप प्रसाद उचका गांव के हरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों के अपराधिक इतिहास को भी खंगालना शुरू कर दिया है.

इनमें से कुछ अपराधियों के नाम पर दूसरे थानों में पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों में पुलिस इन गिरफ्तार आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

साभार : आलोक कुमार

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़