बैंक गार्ड का रा’इफल छी’नकर भागने लगा युवक तो लोगों ने पकड़ा

बैंक गार्ड का रा’इफल छी’नकर भागने लगा युवक तो लोगों ने पकड़ा

SIWAN DESK –  सिवान जिले के स्टेशन रोड पर स्थित बंधन बैंक में ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड का राइफल छीनकर एक युवक भागने लगा. यह देखकर बैंक के पास थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई. वहीं लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहम गए. लेकिन, स्थानीय लोगों की मदद से उस युवक को पकड़ लिया गया और रायफल वापस ले ली गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.

युवक सिवान जिले के किला नवलपुर का रहनेवाला बताया गया है. होमगार्ड जवान नित्यानंद पाठक के अनुसार युवक ने स्मैक का सेवन किया था और नशे में होने के कारण वह अपना नाम भी ठीक तरह से नहीं बता पा रहा था. वही, पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है. हालांकि नशे में होने के कारण उससे पुलिस को विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी थी.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़