बोलेरो टोटो की टक्कर मे दमाद की मौत ; सास ससुर सहित दर्जनभर लोग हुए घायल, एक रेफर

बोलेरो टोटो की टक्कर मे दमाद की मौत ; सास ससुर सहित दर्जनभर लोग हुए घायल, एक रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर-गड़खा मुख्यमार्ग स्थित भुईगाव गांव के समीप शुक्रवार देर शाम बोलेरो और टोटो की हुई टक्कर मे टोटो पलट गई. जिसस टोटो सवार दामाद की मौत जहां सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल उसके ससुर को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि सास एवं अन्य परिवार वालों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

मृत युवक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रामकोलवा, चंचौरा गांव निवासी अमीरचंद्र साह का 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया गया है. वहीं अन्य घायलों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बैदापुर गांव निवासी ससुर श्रीराम साह, सास संजू देवी, किशोर साह की पत्नी उषा देवी, राजवंशी साह की पत्नी मीना देवी एवं खैरा थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव निवासी सुनीता देवी आदि शामिल है. दुर्घटना में घायल सभी लोगों को गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान जहां मुकेश की मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल उसके ससुर श्रीराम साह को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि अन्य घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रीराम साह अपने रिश्तेदारी में परिवार, रिश्तेदार एवं दामाद के साथ सीतलपुर गए थे.

वहां से वापस लौटने के दौरान गड़खा थाना अंतर्गत भुईगाव गांव के समीप बोलेरो और टोटो की आमने सामने टक्कर हो गई. जिससे टोटो पलट गई और टोटो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें मुकेश कुमार की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया. मौके पर गड़खा पुलिस पहुंच मामले की छानबीन करते हुए दोनो वाहन को जब्त कर थान ले गई है.

Loading

68
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़