Chhapra Desk- सारण जिले के नयागांव थाना अंतर्गत छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच-19 पर गोविंद चक मोड़ के समीप अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद डाला. इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. वही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मृत युवक परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत चक अपसैद के राजद नेता अनिल राय के भतीजा व स्वर्गीय मिथिलेश राय के 22 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची परिवार वालों में कोहराम मच गया. रोते पीटते घर के सदस्य घटनास्थल गोविंद चक मोड़ पर पहुंच गए. वही आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच-19 को पूरी तरह जाम कर दिया. ग्रामीणों ने इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले.

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार से सैकड़ो ट्रैक्टर व ट्रक चलते हैं. ज्यादातर चालक नशे की हालत में होते हैं. जिसको लेकर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं. घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. हालांकि ग्रामीणों के आक्रोश को लेकर पुलिस वह मूकदर्शक बनी रही. गांव के लोगों ने बताया कि उज्जवल के पिता की मौत पूर्व में हो चुकी थी. खबर लिखे जाने तक सड़क मार्ग जाम था तथा सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई थी. जबकि पुलिस मान-मनौव्वल में लगी हुई थी.
![]()
