CHHAPRA DESK – छपरा जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आभूषण व्यवसायी की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत रिविलगंज बाजार की है. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार निवासी स्वर्गीय रामशकल प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश प्रसाद बताए गए हैं, जो कि अपने घर में जेपी ज्वेलर्स आभूषण दुकान का संचालन करते हैं.
उनके हत्या की सूचना मिलते हैं मौके पर रिविलगंज थाना अध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन प्रारंभ किया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि जयप्रकाश के रिश्तेदारी में शादी थी. जिसको लेकर परिवार के सभी सदस्य बीते दिन हाजीपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे.
आज कुछ देर पहले जैसे ही वे लोग घर लौटे और घर के अंदर कदम रखा तो देखा कि जयप्रकाश लहुलुहान मृत पड़े हुए हैं. उनके परिवार में कोहराम मच गया वह इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है कि आखिर हत्या का कारण क्या हो सकता है?
हालांकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.