CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शनिवार की रात्रि घात लगाए बदमाशों ने दुकानों की छत पर चढ़कर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद लोग दहशत में आ गए. वहीं बदमाशों ने एक किशोर को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद सभी बदमाश छत के रास्ते भाग निकले.
जख्मी किशोर नगर थाना अंतर्गत शिव महल, साहेबगंज मोहल्ला निवासी सोनेलाल बांसफोड़ का 14 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया गया है. जख्मी किशोर को परिवार वालों के द्वारा आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं परिजनों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इस दौरान जख्मी किशोर एवं उसके घर वालों ने बताया कि वह लोग घर के बाहर खड़े थे, तभी सरकारी बाजार के छत के रास्ते दर्जनभर युवक पहुंचे और उनके ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. बदमाशों के द्वारा फायरिंग में एक गोली विकास के बाएं हाथ को छेदती हुई निकल गई. जिसके बाद छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजन कुमार के द्वारा जख्मी युवक का उपचार किया गया.
उपचार के क्रम में किशोर का एक्सरे कराया गया तो पाया गया कि गोली उसकी हाथ को छेदती हुई निकल चुकी है. वहीं इस मामले में नगर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.