Chhapra Desk – छपरा में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कारकेड में शामिल होकर वापस उत्तर प्रदेश लौट रहे कुछ वाहनों पर छपरा जिला अंतर्गत दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव के समीप मुख्य मार्ग पर पथराव किया गया. इसकी खबर मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस मामले में सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार के निर्देश पर पुलिस ने डिप्टी सीएम के कारकेड पर पथराव करने वाले एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार युवक नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी विकास कुमार बताया गया है. इस बात की पुष्टि सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा की गई है. बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में भाजपा की ओर से आयोजित सम्राट अशोक जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.
इस दौरान उनके कारकेड के लिए कुछ गाड़ियां यूपी से पटना आई थीं. घटना से पहले ही केशव प्रसाद मौर्य हवाई मार्ग से यूूपी लौट गए थे. उन्हें पटना एयरपोर्ट छोड़ने के बाद उनके काफिले के वाहन छपरा के रास्ते यूपी लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान दो कारों पर सोनपुर अनुमंडल के उन्हचक के समीप रोक कर पथराव किया गया. कुछ युवक उक्त वाहनों में तोड़फोड़ कर ही रहे थे कि इसी बीच दिघवारा के तरफ से आ रहे एएसपी अंजनी कुमार मौके पर पहुंच गये और पुलिस को देखकर पथराव कर रहे लोग भागने लगे. इस दौरान मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना स्थल से क्षतिग्रस्त कारकेड के दोनों वाहनों को भी नयागांव थाने पर लाया गया.
बाइक में टक्कर लगने के बाद हुआ पथराव
बताया जाता है कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हवाई जहाज से वापस लौटने के बाद उनके कारकेड में शामिल होकर उक्त दोनों कार सड़क मार्ग से वापस लौट रहेे थे. इसी दौरान सिताबगंज के समीप उक्त वाहन से किसी बाइक सवार को धक्का लग गया. जिसके बाद तीन चार बाइक से पीछा करते हुए उन लोगों ने दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक मंदिर के समीप उक्त दोनों कार को घेर कर उस पर पथराव करने लगे. इस मामले में वाहन चालक ने आवेदन दिया है.