ब्रेकिंग : छपरा में वृद्ध की गला रेत कर हत्या ; हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

ब्रेकिंग : छपरा में वृद्ध की गला रेत कर हत्या ; हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

Chhapra Desk – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत झखरा गांव में एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या बदमाशों द्वारा कर दी गई है. वृद्ध का शव स्थानीय थाना क्षेत्र के झखरा गांव स्थित बगीचा से बरामद किया गया है. मृतक अमनौर प्रखण्ड के झखरा गांव निवासी स्व चांदी सिंह के 68 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार सिंह बताये जाते हैं. बताया जाता है कि वह बीती संध्या गांव स्थित चंवर से गाय लेने गये हुए थे. फिर घर लौट के नही आये. सुबह आस पास के लोग जब चंवर में मवेसी चराने निकले तो शव देख हो हल्ला किया. जिसके बाद यह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. वहीं इस सूचना के बाद मृतक के परिजन वहां पहुंचे और विलाप करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर पोस्टमार्टम के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. उस दौरान परिजनों के द्वारा यह आशंका व्यक्त की गई है कि उनकी जमीन को हड़पने की नीयत से इस हत्या को अंजाम दिया गया होगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़