Chhapra Desk – छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चेंफुल गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक छात्र की चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. मृत युवक मांझी थाना क्षेत्र के गोबरही गांव निवासी स्वर्गीय राजू सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सिंह बताया गया है. बताया जाता है कि वह कि वह चेफुल गांव किसी कार्य से गया था. जहां बीती रात्रि में उसकी रॉड से पिटाई के बाद चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की सुबह गांव में उसका शव देख यह बात आग की तरह चारों तरफ फैल गई. वहीं सूचना के बाद उसके घर वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद मांझी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.
इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि इस घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है. जिसको देखते हुए मांझी और दाउदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल करते हुए लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है. बताया जाता है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. वही फिलहाल पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है, क्योंकि समाचार प्रेषण तक परिजनों में चित्कार मचा हुआ था और प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी थी. हालांकि इस बात को लेकर जहां गांव में तनाव बना हुआ है. वहीं लोग इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखते हुए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. फिलहाल जांच जारी है.
क्या कहते हैं परिजन
इस मामले में मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उन का छोटा भाई बीए वन का छात्र था. वह बीते दिन देर शाम गेहूं की कटनी से घर आया था. जिसके बाद स्नान करने के बाद वह पुल पर टहलने गया था, जहां चेफुल गांव के कुछ युवकों के द्वारा उसे फोन कर बुलाया गया. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा उसे घर ले जाकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई और उन लोगों के द्वारा पूरी तरह अस्वस्थ होने के बाद उसके शव को बाहर फेंक दिया था.