CHHAPRA DESK – सारण जिला में अवैध बालू एवं शराब के कारोबार में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता सामने आ रही है और सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के द्वारा लगातार दोषी पाए जाने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में भगवान बाजार थाना में प्रतिनियुक्त रिजर्व गार्ड के सिपाही /1113 लक्ष्मीकांत कुमार एवं सि० / 287 पप्पु पाल के संबंध में एक विडियो क्लिप एसपी को प्राप्त हुआ, जिसमें दोनों बालू लदे ट्रकों से अबंध पैसे वसूल करते दिख रहे थे.
एसपी ने बताया कि विडियो क्लिप की प्रारंभिक जांचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में कार्रवाई करते हुए रिजर्व गार्ड के सिपाही / 1113 लक्ष्मीकांत कुमार एवं सिं0 / 287 पप्पु पाल को निलंबित किया गया है. साथ ही उनके विरुद्ध भगवान बाजार थाना कांड संख्या 212 / 23, धारा-384/ 385 दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि दोनों सिपाही वर्तमान में फरार है.
जिनकी गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने आम जनता से अनुरोध किया है कि किसी पुलिस पदा / कर्मी द्वारा अवैध वसूली, रिश्वतखोरी आदि का Audio/ Video साक्ष्य उपलब्ध होने पर सीधे उनके मोबाइल नं -0431822980 पर भेज सकते है. एसपी ने बताया कि सबूत भेजने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी व जनता को प्रताड़ित कर रहे पुलिस पदा / कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.