Gaya Desk- गया भगवान विष्णु के अवतार वैशाख शुक्ल तृतीया ( अक्षय तृतीया ) के दिन अवतरित भगवान परशुराम की जयंती गया के स्थानीय चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में मनाई गई. सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करने का जयकारा लगाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि प्रत्येक मानव में अन्याय के खिलाफ लड़ने की शक्ति प्रदान करने वाले भगवान परशुराम की जयंती विष्णु धाम गया में मानने का विशेष महत्व है.
मानस मर्मज्ञ डा राम नरेश सिंह पयोद ने कहा कि पौराणिक वृतांतों के अनुसार भगवान परशुराम महर्षि भृगु के पुत्र महर्षि जमदग्नि द्वारा संपन्न पुत्रेष्ठी यज्ञ से प्रसन्न देवराज इंद्र के वरदान स्वरूप पत्नी रेणुका के गर्भ से बैशाख शुल्क तृतीया को जन्म हुआ था.
इस कार्यक्रम को कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, महासचिव विद्या शर्मा, शिव कुमार चौरसिया, सुनील कुमार राम, टिंकू गिरी, महर्षि चिंतानंद, सुबोध पांडा, दामोदर गोस्वामी, अमरजीत कुमार, विश्वास सेन, तपेश्वर शर्मा, सुजीत गुप्ता, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने कहा कि आज भगवान परशुराम जी की जयंती पर उनके पदचिन्हों को नमन कर भारत में खुशहाली, उन्नति, की कामना करते हुए अन्याय के खिलाफ लड़ने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना किया है. नेताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार से भगवान परशुराम जयंती पर छुट्टी घोषित करने, पाठ्यक्रम में इनकी जीवनी शामिल करने की मांग भी किया है.
साभार – धीरज गुप्ता