Chhapra Desk – चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के पर्व को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति, छपरा के द्वारा शहर के शिव-पार्वती मंदिर दहियांवा के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तीसरे दिन भी किया गया.आज मंगलवार को वृंदावन से आए कलाकारों ने सीता स्वयंवर की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया.
जिसे देख दर्शकों व श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। जब मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने शिव धनुष को उठाकर प्रत्यंचा चढाया तो धनुष के टूटते ही पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. वही सीता सहित महाराज जनक के चेहरे खिल उठे. सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया. आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 09 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा.