भयंकर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की स्थिति नाजुक ; पीएमसीएच रेफर

भयंकर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की स्थिति नाजुक ; पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – छपरा-रिविलगंज मुख्य मार्ग पर शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत पीएन सिंह कॉलेज के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें भगवान बाजार थाना की गस्ती पुलिस के द्वारा छपरा सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति काफी नाजुक है.

गंभीर रूप से घायल दोनों युवक छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत सेंगर टोला निवासी जय प्रकाश राय के पुत्र सुनील कुमार एवं नवल सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से जा रहे थे. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन से उनकी बाइक की टक्कर हो गई.

जिसके बाद दोनों युवक लहूलुहान सड़क किनारे गिरे पड़े हुए थे और उनकी बाइक वहीं पर पड़ी हुई थी. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

70
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़