भाई-बहन दोनों मिलकर ट्रेनों में यात्रियों के सामान पर करते थे हाथ साफ ; छपरा जं. जीआरपी के निशानदेही पर मऊ जं. पर हुई गिरफ्तारी

भाई-बहन दोनों मिलकर ट्रेनों में यात्रियों के सामान पर करते थे हाथ साफ ; छपरा जं. जीआरपी के निशानदेही पर मऊ जं. पर हुई गिरफ्तारी

CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर यात्रियों का सामान चोरी करने के मामले में छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार के निशानदेही पर मऊ जंक्शन से भाई-बहन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि दोनों भाई-बहन के खिलाफ छपरा जंक्शन पर कांड संख्या 35/23 अंतर्गत भा द वि की धारा 379,श दर्ज किया गया है. बता दें कि छपरा राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ को सूचित किया गया था कि राजकीय रेलवे थाना /छपरा पर पंजीकृत मुअसं 35/23 के दोनो अपराधियों का लोकेशन मऊ रेलवे स्टेशन पर मिला है.

जिसके बाद तफ्तीश में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/मऊ के सहायक उप निरीक्षक विनोद उपाध्याय से समन्वय कर साथ उपनिरीक्षक मनोज शुक्ला, महिला हेका रेखा राय दोनो रेसुब पोस्ट/ मऊ द्वारा उन अपराधियों की ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू की गई. उप निरीक्षक/ मंजू देवी /राजकीय रेलवे पुलिस /छपरा साथ अधिकारी और स्टाफ लोकेशन के आधार पर मऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी ट्रेन संख्या 15050 (पूर्वांचल एक्सप्रेस) के कोच सं A-1 के बर्थ नंबर 50 एवं 52 पर मऊ से बरौनी तक यात्रा कर रहे उक्त दोनो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार अपराधी दोनों भाई बहन है जो कि खगड़िया जिले के खगड़िया थाना अंतर्गत हाजीपुर मोहल्ला निवासी गौतम कुमार एवं उसकी बहन सरिता कुमारी बताये गए हैं. पूछताछ के दौरान उक्त ट्रेन के प्रस्थान कर जाने के कारण उन्हें इन्दारा स्टेशन पर उतारकार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/मऊ पर लाया गया तथा राजकीय रेलवे पुलिस थाना छपरा को सूचित किया गया है.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़