भागवत ज्ञान कथा यज्ञ में बह रही भक्ति की रसमयी धारा ; त्रिदंडी स्वामी को सुनने के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़

भागवत ज्ञान कथा यज्ञ में बह रही भक्ति की रसमयी धारा ; त्रिदंडी स्वामी को सुनने के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़

CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के गोपाल दास मठिया पर जगतगुरू 1008 त्रिदंडी स्वामी गोपालाचार्य जी महाराज का चातुर्मास पूर्ण होने पर सात दिवसीय भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया गया. प्रतिदिन हवन और पूजा पाठ के बाद संध्या पहर भागवत ज्ञान कथा का प्रवचन त्रिदंडी स्वामी सहित अन्य महात्माओं के द्वारा किया जा रहा है. इस भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

जहां भगवान वासुदेव की आरती और पूजा अर्चना के बाद प्रवचनमाला का शुभारंभ किया गया. वहीं इस कथा यज्ञ में सहयोग के लिए पत्रकार एवं समाजसेवी को त्रिदंडी स्वामी के द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. बता दे गोपाल दास मठिया के समीप आयोजित इससे भक्तिमय कार्यक्रम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भागवत कथा का ज्ञान अर्जित कर रहे हैं. वहीं रात्रि कालीन संस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भगवान के विभिन्न प्रसंगों की सजीव प्रस्तुति की जा रही है.

Loading

E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़