भाजपा के बागी प्रत्याशी ने भाजपा के कैंडिडेट को दी पटखनी ; 2819 मत हासिल कर एमएलसी पद पर जीत की दर्ज

Chhapra Desk – भाजपा के बागी प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने एमएलसी चुनाव में भाजपा कैंडिडेट को पटखनी देते हुए अपनी जीत दर्ज की है. निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने 2819 मत हासिल किया है. वही राजद प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने 1982 मत हासिल किया. जबकि भाजपा कैंडिडेट धर्मेंद्र कुमार कुमार को मात्र 254 मत हासिल हुए हैं. सच्चिदानंद राय ने इस पद पर दूसरी बार अपनी जबरदस्त जीत दर्ज की है. इससे पहले वह इस पद पर भाजपा के प्रत्याशी के रूप में जीते थे.

किस प्रतयाशी को मिला कितना मत

* सच्चिदानंद राय को – 2819
* सुधांशु रंजन को -1982
* धर्मेंद्र सिंह -254
* संजय सिंह – 50
* लालू प्रसाद यादव -7
* सुशांत कुमार सिंह – 30
* बलमुकुन्द्र- 24
* मैनेजर सिंह – 3
* अवैध धोषित – 168
* कुल मत- 5337

भाजपा अस्तित्व बचाने में रही नाकाम

एमएलसी चुनाव में भाजपा अपना अस्तित्व ही बचा पाने में नाकाम रही है. भाजपा तमाम प्रचार-प्रसार एवं एक मजबूत संगठन के बावजूद भी अपने एमएलसी प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह को विजय श्री नहीं दिला पायी और भाजपा प्रत्याशी को मात्र 254 मत हासिल हो सके. वहीं भाजपा के पूर्व एमएलसी सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय ही अपनी दावेदारी को बरकरार रखा और पहली बार भाजपा के साथ तो दूसरी बार निर्दलीय ही एमएलसी चुनाव को जीता.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति