Chhapra Desk – भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल माध्यम से की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने की. राजनीतिक प्रस्ताव केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रस्तुत किया. जिसे ध्वनि मत से पास किया गया. बैठक को प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया तथा क्षेत्रीय प्रभारी नागेंद्र ने भी संबोधित किया. उपमुख्य मंत्री तारकिशोर प्रसाद तथा रेणु देवी ने भी सम्बोधित किया.
छपरा में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में की गई. बैठक में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बिहार प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद महाचन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, प्रदेश मंत्री ब्रजेश रमण, अनिता श्रीवास्तव, प्रबोध सिंह, मनोज सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, रमाकान्त सिंह सोलंकी, हरिनारायण सिंह, निरंजन शर्मा आदि उपस्थित रहे.