भारतीय नववर्ष पर 22 मार्च को सवा लाख दीपों से जगमगाएगा छपरा ; 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा

भारतीय नववर्ष पर 22 मार्च को सवा लाख दीपों से जगमगाएगा छपरा ; 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा

CHHAPRA DESK –रामनवमी के पावन अवसर पर छपरा में निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा को लेकर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा शहर के जनक यादव पुस्तकालय स्थित समिति के कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया..समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी), लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अवध किशोर मिश्रा, झांकी संयोजक ब्रज किशोर प्रसाद, अनुज कुमार, सुभाष राय उर्फझरिमन राय ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित कर बताया कि 21 मार्च की संध्या 5 बजे से महावीर अखाड़ा एवं शस्त्र पूजन के साथ रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होगी.

22 मार्च को प्रातः 07 बजे से शहर के शिव पार्वती मंदिर दहियांवा पर कलश स्थापना एवं दुर्गासप्तसती पाठ की शुरुआत होगी. साथ ही 22 मार्च से 30 मार्च तक संध्या 03:30 से 05:30 बजे तक प्रतिदिन रामचरितमानस का नवाह्न पारायण मंगलपाठ किया जाएगा. 22 मार्च को ही संध्या 05 बजे से मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम एवं महावीर हनुमान की प्रतिमा का नेत्रोमिलन सह प्रतिष्ठा एवं पूजन होगा.

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 भारतीय नववर्ष के शुभागम पर 22 मार्च को संध्या काल में समिति द्वारा वितरित सवा लाख दीपो को प्रज्वलित कर उत्सव मनाया जाएगा. साथ ही शिव पार्वती मंदिर पर 23 मार्च से 29 मार्च तक प्रतिदिन संध्या 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. 28 मार्च को शिव पार्वती मंदिर पर प्रातः 10 बजे से प्रभु इच्छा तक महाभंडारा का आयोजन होगा. 30 मार्च को प्रातः 04 बजे से कन्या पूजन एवं पूर्णवती पुष्पांजलि होगी, तत्पश्चात भव्य प्रभु श्री राम की शोभायात्रा निकाली जाएगी.

प्रभु श्रीराम की झांकी शहर के शिव पार्वती मंदिर दहियांवा से निकलकर थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग, मेवालाल चौक, मौना चौक, साढ़ा ढाला कचहरी स्टेशन रोड, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, थाना चौक, डाकबंगला रोड, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज रोड, टक्कड़ मोड़ गुदरी, बूटी मोड़, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, कटरा, नई बाजार, अस्पताल चौक होते हुए वापस जनक यादव पुस्तकालय स्थित अपने कार्यालय पर आकर समाप्त होगी. इस वर्ष शोभा यात्रा में विशेष रूप से अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम की मंदिर का मॉडल, राम सेतु का पत्थर, सनातनी महापुरुषों की झांकी सहित अन्य 51 झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी.

Loading

56
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़