भारतीय मानक ब्यूरो ने सारण समाहरणालय सभागार में बी आई एस पर कार्यशाला का किया आयोजन

Chhapra Desk – भारतीय मानक ब्यूरो पटना शाखा कार्यालय के द्वारा 11 अप्रैल को सारण समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के लिए बी आई एस के बारे में जागरूकता संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारियों को बी आई एस के कार्यकलापों मानकीकरण, आई एस आई मार्क, हॉल मार्किंग, प्रयोगशाला एवं टेस्टिंग प्रशिक्षण सुविधा मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दिन गई. इसके साथ-साथ बी आई एस केयर ऐप मोबाइल द्वारा निरीक्षण सुविधा के बारे में जानकारी एवं अन्य ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी दी गई. साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा उपयोग में आने वाली सामानों की सरकारी खरीद में प्रयुक्त होने वाली सामान्य उत्पादों के विशिष्टताओं के बारे में जानकारी दी गई.

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो के नीरज कुमार महतो, वैज्ञानिक भोला पंडित, वैज्ञानिक प्रशांत कुमार तिवारी, स्टैंडर्ड प्रमोशन अधिकारी के द्वारा तथा बी आई एस पटना शाखा प्रमुख एस के गुप्ता वैज्ञानिक के मार्गदर्शन एवं जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष की उपस्थिति में किया गया. इस दौरान अपर समाहर्ता सारण डॉक्टर गगन के साथ जिला के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़