भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे बनारस स्टेशन ; किया गया भव्य स्वागत

Chhapra Desk – भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन पहुंचे. उपराष्ट्रपति श्री नायडू अपनी विशेष ट्रेन से अयोध्या से रवाना होकर बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 08 पर सायं 06:05 बजे उतरे. उपराष्ट्रपति के आगमन पर आनंदीबेन पटेल/ राज्यपाल/उप्र , रवीन्द्र जायसवाल/ राज्य मंत्री, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, सौरभ श्रीवास्तव, विधायक /कैण्ट /वाराणसी, मृदुला जायसवाल/महापौर/ वाराणसी, दीपक अग्रवाल/मंडलायुक्त/ वाराणसी, ए सतीश गणेश/ पुलिस आयुक्त/वाराणसी, कौशल राज शर्मा/जिलाधिकारी/वाराणसी एवं रामाश्रय पाण्डेय/ मण्डल रेल प्रबन्धक/ पूर्वोत्तर रेलवे/ वाराणसी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया.

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) एस पी एस यादव समेत प्रमुख शाखाधिकारी उपस्थित थे. उप राष्ट्रपति के बनारस स्टेशन पर आगमन के अवसर पर बनारस स्टेशन की साज-सज्जा भव्य रूप में की गई थी. इसके साथ ही विभिन्न अलग अलग राज्यों से आए हुए कलाकार अपनी लोक कलाओं की प्रस्तुति कर उप राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किये.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़