CHHAPRA DESK – भारत ने क्रिकेट की दुनिया में फिर एक नया इतिहास रच दिया है. पहली बार खेले गए अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर भारत ने नया इतिहास रचा है. इस जीत के बाद भारत विश्व का इकलौता ऐसा देश बन गया, जिसके पास वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप और महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का ट्रॉफी है.
वहीं पहली बार खेले गए अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत पहला एशियाई देश बन गया है. इस ग्रैंड जीत के बाद जहां भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों में खासा उत्साह है. वही देश के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. इस जीत के बाद सोशल साइट पर भी क्रिकेटरों की जमकर वाहवाही हो रही है. जिनकी बदौलत आज भारत ने वनडे जीत में नई इबारत लिख दी है.