CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत एस एच-73 स्थित धेनुकी चौक से सटे अमनौर रोड में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने भारत माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारियों पर फायरिंग कर 12.279 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना उस समय हुई जब वे अपने कार्यालय से बैंक में रुपया जमा करने जा रहे थे. वहीं घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर जय सिंह अपने एक सहयोगी पंचानंद साह के साथ माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 12 लाख 27 हजार 900 रुपया लेकर बैंक में जमा करने के लिए निकले थे. उसी वक्त कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर धेनुकी चौक से पहले धेनुकी चौक की ओर से एक सफेद रंग की अपाची पर सवार होकर पहुंचे तीन हथियारबंद अपराधियों ने उन दोनों को घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छिनने लगे.
रुपयों वाला बैग देने में आनाकानी करने पर तीन अपराधियों में से एक ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद डर से इस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर पंचानंद साह ने बैग छोड़ दिया और अपराधी उसे लेकर अमनौर की तरफ फरार हो गए. घटना के बाद मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. वहीं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है.