भासा के आह्वान पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित कर किया कार्य का बहिष्कार

भासा के आह्वान पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित कर किया कार्य का बहिष्कार

CHHAPRA DESK – भासा (बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ) के आह्वान पर चिकित्सकों ने 06 अक्टूबर, गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित कर किया कार्य का बहिष्कार किया. जिसके कारण ऊपरी सेवा पूरी तरह बाधित रही. जिससे सदर अस्पताल पहुंचने वाले सैकड़ों मरीजों को बिना उपचार ही वापस लौटना पड़ा. बता देगी दशहरा पूजा की छुट्टी को लेकर विगत 2 दिनों से ओपीडी सेवा बंद थी. तीसरे दिन ओपीडी खुलते ही सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच गये. लेकिन, ना तो उन्हें रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला मिला ना ही कोई चिकित्सक उपस्थित मिले.

जिसके बाद मरीज व परिजन काफी देर तक ओपीडी का चक्कर लगाते रहे लेकिन चिकित्सा के सभी कक्ष खाली पड़े थे. बता दें कि भासा की बैठक में कोर कमिटी के द्वारा 06 अक्टूबर को ओपीडी कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था. जिसके आलोक में सभी चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि हमलोग मजबूर होकर ओपीडी कार्य बहिष्कार का निर्णय लिये हैं. हमलोग सरकार से बात करना चाहते थे अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहते थे, चाहते थे वे हमारी पक्ष भी सुनें लेकिन सुनने के लिए समय नहीं दिया जा रहा.

चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में ड्यूटी के घंटे का निर्धारण, गवाही या किसी प्रकार की ट्रेनिंग में जाने पर प्रतिस्थानी की व्यवस्था सरकार करे, समुचित मानव संसाधन बल उपलब्ध कराने, आवास एवं सिक्योरिटी उपलब्ध कराने व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराने, वर्तमान सुरक्षा कानून को संशोधित करने, मूल वेतन का 50% ग्रामीण भत्ता अनुमान्य करने, कनीय अधिकारियों द्वारा अपमानित करना बंद करने, पे विसंगति को अविलंब दूर करने, संविदा पर किए गए कार्य अवधि की गणना डीएसीपी दिए जाने सहित कुल 17 मांगे शामिल है.


क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

इस मामले में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसडी सिंह ने बताया कि भासा के आह्वान पर चिकित्सकों के द्वारा ओपीडी सेवा को बाधित किया गया है, लेकिन उनके द्वारा इमरजेंसी सेवा बहाल रखी गई है. ओपीडी पहुंचने वाले बीमार मरीजों का उपचार इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है. वहां सभी विभाग के चिकित्सक मौजूद हैं.

Loading

10
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़