भीषण अगलगी में दलित बस्ती जलकर स्वाहा ; एक सौ से अधिक घर एवं दर्जनों मवेशी जिंदा जले

भीषण अगलगी में दलित बस्ती जलकर स्वाहा ; एक सौ से अधिक घर एवं दर्जनों मवेशी जिंदा जले

CHHAPRA DESK- सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर गांव में भीषण अगलगी के कारण दलित बस्ती पूरी तरह उजड़ गया. सब कुछ जलकर अग्नि की भेंट चढ़ गया. एक सौ से अधिक घर और दर्जनों मवेशी जलकर खाक हो गये. भीषण अगलगी के कारण चारों तरफ रुदन-क्रंदन मचा रहा. लोग सब कुछ छोड़ कर अपनी जान बचाने के लिए खुले मैदान की तरफ भाग रहे थे. वही सूचना के बाद करीब एक दर्जन दमकल वाहन जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे.

बावजूद इसके 4 घंटे तक मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. तब तक एक सौ से अधिक घर और उनके घर में खूंटे से बंधे मवेशी जलकर अग्नि की भेंट चढ़ गए. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि सबकुछ जलाकर राख कर दिया. आग इतनी तेजी से फैली की घरों में रखा करीब 20 गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया जै कि अग्नि को बढाने में सहायक हुआ. कई बाइक भी जल गये. इस संबंध में मौके से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मदारपुर दलित बस्ती में परिजन अपने अपने काम में जुटे थे तभी अचानक आग की लपटें दिखने लगी.

आग की लपटों को देख घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक देखते देखते कई घरों में आग फैल चुकी थी. लोग आग बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन तेज हवा होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था. इसकी सूचना भेल्दी थानाध्यक्ष संतोष कुमार को दी गई तो तत्काल भेल्दी, गड़खा, मकेर, मढ़ौरा व अन्य जगहों से फायर ब्रिगेड की दर्जनों छोटी व बड़ी गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. तब तक आग की लपटें पूरे दलित बस्ती में फैल चुकी थी. दर्जनों फायर की गाड़ियां आग को बुझाने में नाकाम साबित हो रही थी. पुलिस प्रशासन व फायर कर्मी अपनी आंखों के सामने भयावह मंजर को देखकर कुछ नहीं कर पा रहे थे. कई घरों में महिलाएं बच्चे फंसे हुए थे.

जिनको स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत से बाहर निकाला. आग बुझाने के दौरान कई युवा व प्रशासन के कर्मी मामूली रूप से झुलस गए. आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर तक आसमान में धुआं दिख रहा था. मौके पर मौजूद पीड़ितों ने बताया कि आग इतनी भयावह की सभी लोग महिलाओं बच्चों को लेकर घर से अपनी जान बचाकर भागे. उस दौरान दर्जनों बाइक, 20 से गैस सिलेंडर, लाखों रुपए नकद, खद्यान सामग्री, कपड़ा, बर्तन सबकुछ जलकर पूरी तरह से राख हो गया.

Loading

80
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़