Chhapra Desk – राज्य पार्टी के आह्वान पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मढ़ौरा अंचल परिषद की ओर से ओल्हनपुर ग्राम के बजरंग बाजार पर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया जिसमे सैकड़ों मजदूर, किसान, छात्र नौजवानों ने हिस्सा लिया.सर्वप्रथम पार्टी कार्यकर्ता हाथ में लालझंडा लिए पार्टी बैनर के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामबाबू सिंह अंचल सचिव संजय कुमार सिंह, भरत राय, प्रो रजाक हुसैन के नेतृत्व में जुलूस निकाला एवं पहाड़पुर शिल्हौरी मुख्य पथ महंगाई के खिलाफ तथा बेरोजगारी के खिलाफ गगन भेदी नारा लगाया.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता रोको महंगाई नहीं तो होगी नींद हराम, किसानों के फसल को बंदर, नीलगाय से जल्द बचाओं, बेरोजगारी भ्रष्टाचार को खत्म करो, किसान सम्मान निधि एवं वृद्धावस्था पेंशन की राशि को दोगुना करो आदि नारा लगा रहे थे.
मौके पर आयोजित सभा को आज भीषण महंगाई, बेरोजगारी से एक ओर जनता त्रस्त है तो दूसरी ओर देश के बड़े पूंजी पति अडानी, अम्बानी की जोड़ी मालोमल हो रही है. महंगाई ने लोगों का कमर तोड़ दिया है खास कर श्रमिक एवं मध्यम वर्ग के लोग महंगाई की असहय पीड़ा को झेल रहे है. सरकार ने अगर समय रहते महंगाई डायन को नियंत्रित नहीं किया किया तो लोगों को सड़को पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
तत्पश्चात पी एम मोदी के पुतले को दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव रामबाबू सिंह, भरत राय, मुजफ्फर अली, अजय कुमार,विकास कुमार, अविनाश राय,विजय राय, संजय राय, मिथुन कुमार, शिवप्रसाद राय, चंदन कुमार, विनय कुमार, मोहन राय, अशोक राय, प्रेमचंद कुमार, संजीव कुमार सिंह आदित्य कुमार पप्पू आदि उपस्थित थे.