भूमि विवाद को लेकर कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

भूमि विवाद को लेकर कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत धनोरा बाजार पर बीती रात्रि भूमि विवाद को लेकर एक युवक ने कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीधे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहां उसका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी डॉ अजीमुद्दीन का पुत्र मोहम्मद फरियाद बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहम्मद फरियाद अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनोरा बाजार स्थित अपनी कपड़ा दुकान को रात्रि में बंद करने जा रहा था. उसी बीच एक युवक पहुंचा और उसके ऊपर गोली चला दी और भाग निकला. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहम्मद फरियाद का अपने पड़ोसी से भूमि विवाद का झगड़ा पहले से चला रहा है.

उस मामले में वर्ष 2015 से दोनों के बीच केस -फौजदारी भी चल रहा है. उसी विवाद में उनके पड़ोसी युवक ने देर रात तक बाजार में उन्हें अकेला पाकर दुकान पर चढकर गोली मारी है. इस मामले में अवतार नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला भूमि विवाद का है. उनके पड़ोसी के द्वारा ही उन्हें गोली मारी गई है, जिनका उपचार पीएमसीएच में कराया जा रहा है. वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

 

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़