CHHAPRA DESK – छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत सरैंधा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. उस दौरान हुई चाकूबाजी में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सरैंधा गांव निवासी स्वर्गीय हरेंद्र यादव का 25 वर्षीय पुत्र रामनिवास यादव बताया गया है. जख्मी स्थिति में उक्त युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
उपचार के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर उसे चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. सदर अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि उसके पीठ एवं दाहिने कलाई में चाकू लगी है. उसकी स्थिति ठीक है.