CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर हुई चाकू’बाजी की घटनाओं में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये हैं. जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जिले के कोपा थाना अंतर्गत कोपा गांव में खेत में बालू गिराने को लेकर उठे विवाद में दो परिवारों के बीच मारपीट के बाद चाकूबाजी की घटना हुई. जिसमें दोनों ही तरफ से दो-दो लोग जख्मी हुए हैं.

जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी में एक पक्ष से कोपा गांव निवासी विजय सिंह एवं उनकी 40 वर्षीय पत्नी लखपति देवी तथा दूसरे पक्ष से कृष्ण कुमार सिंह एवं उनका 18 वर्षीय पुत्र नित्यानंद उर्फ भोला शामिल है. जहां लखपति देवी ने नित्यानंद के ऊपर चाकू घोंपने का आरोप लगाया, वहीं नित्यानंद ने लखपति देवी के पुत्रों को उसके ऊपर धारदार हथियार से प्रहार करने का आरोप लगाया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक दोनों पक्षों के तरफ से प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

वहीं दूसरी घटना में परसा थाना अंतर्गत वीरकुंवारी गांव में खेत के डरेड़ को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र एवं पुत्री भी घायल हुए हैं. जिसमें परसा थाना क्षेत्र के वीरकंवारी गांव निवासी लाल साहेब राय एवं उनका पुत्र पिंटू कुमार राय गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घटना के संबंध में पिंटू राय ने बताया कि खेत के डरेड़ को लेकर उसका पड़ोसी से विवाद चल रहा था. उसी क्रम में पड़ोसी ने अचानक लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर उसके घर पर हमला कर दिया. जहां उसके पिता और घरवालों को लाठी-डंडे से पीटा. वहीं उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया है. समाचार पत्र तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

![]()

