भूमि विवाद में गो’ली मारने से पहले आंख में फेंका मिर्ची पाउडर ; दो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

भूमि विवाद में गो’ली मारने से पहले आंख में फेंका मिर्ची पाउडर ; दो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमले किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति के बयान पर दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. गोली लगने से जख्मी युवक जिले के तरैया थाना क्षेत्र के नेवाड़ी गांव निवासी मुन्ना कुमार यादव बताया गया है.

घटना बीती देर रात्रि की बतायी गई है. गोली मुन्ना यादव के हाथ को चीरती हुई निकली है. जख्मी हालत में उनका उपचार कराया गया. जिसके बाद उनके बयान पर तरैया थाने में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में जख्मी मुन्ना के द्वारा बताया गया है कि वह शुक्रवार की संध्या रामपुर अटौली अपने संबंधी के यहां गया था.

वहां से रात्रि में अपने घर लौट रहा था तभी, नेवाड़ी नहर के समीप दो लोग बाईक पर सवार होकर आए और आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिए. वह अपना आंख भींचने लगा. इतनी देर में उनमें से एक युवक ने उनके ऊपर फायरिंग कर दिया. फायरिंग की गई गोली उसकी हाथ को चीरते हुए निकल गई. लेकिन वह उनको पहचान गया. बाइक सवार दोनों युवक उसके ही पड़ोसी विद्या राय व सुनील राय थे. जिनके खिलाफ उसके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित के द्वारा बताया गया है कि उनके दोनों पड़ोसियों से पूर्व का भूमि विवाद चल रहा है. उसी भूमि विवाद को लेकर उन लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला किया है. इस मामले में पूछे जाने पर तरैया थाना अध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में जख्मी मुन्ना के बयान पर उसके दो पड़ोसियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Loading

45
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़