GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिष्टवा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसका उपचार गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी युवक जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बिष्टवा गांव निवासी राजेश कुमार बताया जा रहा है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजेश कुमार का अपने पट्टीदारों के साथ भूमि विवाद का झगड़ा चल रहा था.
जिसको लेकर आज पट्टीदारों के द्वारा उसके ऊपर लाठी डंडे से हमले के बाद धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद उसे आननफानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जहां फिलहाल उसका उपचार चल रहा है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. उपचार के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि उसका पट्टीदारो से भूमि विवाद चल रहा है.
एक कट्ठा जमीन पर पूर्व से ही कब्जा कर लिया गया है और वे शेष जमीन पर भी कब्जा करना चाहते हैं. जिसका विरोध करने पर अक्सर मारपीट किया जाता है. जख्मी ने बताया की इसको लेकर अंचलाधिकारी द्वारा बार-बार उसे बुलाया जाता है लेकिन वह नहीं पहुंचता है. आज अकेला देख कर फरसा से हमला कर दिया. जब तक परिवार के सदस्य बचाने पहुंचते तब तक वह फरार हो गये.