भूमि विवाद में पति पत्नी और बच्चों को लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारकर किया जख्मी, भर्ती

भूमि विवाद में पति पत्नी और बच्चों को लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारकर किया जख्मी, भर्ती

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत कसीना गांव में बीती रात्रि भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने पति-पत्नी और उनके बच्चों को लाठी-डंडों व धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिन्हें आननफानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जख्मी में गड़खा थाना क्षेत्र के कसीना गांव निवासी 48 वर्षीय सिकंदर प्रसाद यादव, उनकी 40 वर्षीय पत्नी आशा देवी, 19 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार एवं 17 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार तथा नागेंद्र प्रसाद यादव का 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल है.

घटना के संबंध में जख्मी सिकंदर यादव ने बताया कि उनके गांव के कुछ लोगों ने भूमि विवाद को लेकर अचानक उनके घर के ऊपर लाठी-डंडे, कुदाल एवं फरसा से हमला बोल दिया. उस दौरान जब बीच बचाव करने उनकी पत्नी पहुंची तो उनके सिर पर कुदाल से प्रहार कर दिया. जिसके कारण वह गंभीर रुप से जख्मी हुई. वही उनके हमले में परिवार के 5 सदस्य जख्मी हुए हैं, जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़