भूमि विवाद में पीटकर एक युवक की हत्या ; ईलाज के दौरान हुई मौत

भूमि विवाद में पीटकर एक युवक की हत्या ; ईलाज के दौरान हुई मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संठा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति को जमकर पिटाई कर दी गई. जिसके कारण इलाज के दौरान उनकी मौत छपरा सदर अस्पताल में हो गई.मृत व्यक्ति की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के संठा गांव निवासी स्वर्गीय तीजई राय के 55 वर्षीय पुत्र भुअर राय के रूप में की गई है. घटना के संबंध में राम विनोद राय ने बताया कि उनके जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा जबरन मवेशी बांधा जा रहा था.

जिसका विरोध करने पर उनके उपर लाठी डंडा से जानलेवा हमला किया गया और उनकी पिटाई के कारण उनकी मौत हुई है.गंभीर स्थिति में उन्हें दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया और वहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई है.

Loading

60
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़