CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत जमालपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दादी-पोता सहित तीन को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी तीनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बूढ़ी महिला को पीएमसीएच रेफर किया गया है.
जख्मी में मढौरा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी स्वर्गीय दुर्गा सिंह की 90 वर्षीय पत्नी ललिता देवी, उनका 30 वर्षीय पोता कृष्णा सिंह का पुत्र सोनू उर्फ रभिषेक कुमार तथा सोनू के मामा जिले का परसा थाना क्षेत्र के पूरा छपरा निवासी स्वर्गीय राजेश्वर सिंह का 50 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार सिंह शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कृष्णा सिंह का गांव के कुछ लोगों के साथ भूमि विवाद चल रहा था.
आज सुबह उसी भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने उनके घर पर हमला कर दिया और धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया. वही जख्मी सोनू कुमार ने बताया कि खेत के डरेर को लेकर विवाद शुरू हुआ और पड़ोस के कुछ लोगों ने अचानक लाठी-डंडा और फरसा से उन लोगों पर हमला कर दिया. जिससे वे लोग जख्मी हुए हैं. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.