भूमि विवाद मे लाठी-डंडे से पीटकर एक युवक की हत्या ; पीएमसीएच में हुई मौत

भूमि विवाद मे लाठी-डंडे से पीटकर एक युवक की हत्या ; पीएमसीएच में हुई मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहछा गांव में विवादित भूमि से धान की फसल कटाई के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे में एक युवक की मौत पीएमसीएच में उपचार के दौरान हो गई. इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत युवक डेरनी थाना क्षेत्र के लोहछा गांव निवासी 45 वर्षीय सुनील सिंह बताये गये हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लोछहा गांव स्थित चंवर के विवादित जमीन पर 10 नवंबर को धान की फसल कटाई के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे.

इस दौरान सुनील को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. पीएमसीएच में उपचार के क्रम में आज सुबह उस युवक की मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच में ही पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वही इस मामले में मृतक के परिवार वालों के बयान पर प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़