भोजन में नमक हुआ कम तो पति ने धारदार हथियार से कर दी पत्नी की निर्मम हत्या ; बेटे ने भिजवाया जेल

भोजन में नमक हुआ कम तो पति ने धारदार हथियार से कर दी पत्नी की निर्मम हत्या ; बेटे ने भिजवाया जेल

CHHAPRA DESK – छपरा जिले में सनकी पति ने भोजन में कम नमक होने पर पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. हालांकि घरवालों की पहल पर पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत कलान गांव का है. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के कलान गांव निवासी प्रभु राय की पत्नी माया देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि माया देवी के द्वारा बीती रात्रि भोजन पकाया गया था. जिसमें नमक की मात्रा थोड़ी कम थी.

उसके द्वारा रात्रि में पति को खाना परोसा गया तो भोजन में कब नमक होने की बात पर पति भड़क गया और दोनों के बीच तकरार हुई. जिसके बाद मामला शांत हुआ लेकिन कुछ देर बाद देर रात्रि पति उठा और घर से धारदार हथियार (फसुली) निकालकर खाट पर सो रही पत्नी के ऊपर फसुली से प्रहार करना शुरू कर दिया. जिसके बाद माया देवी चीखने चिल्लाने लगी. उसके चीखने चिल्लाने पर पति ने फसुली से उसका गला रेत दिया और वह हमेशा के लिए शांत हो गई.

इतनी देर में घर के लोग जग गए और शोर मच मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद घर वालों ने उसको पकड़ लिया और इस बात की सूचना मांझी थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतका के बड़े पुत्र विनोद राय के बयान पर मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

L

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़