CHHAPRA DESK –भोजपुरी गायक एवं एक्टर शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव आज छपरा कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु शर्मा के न्यायालय में उपस्थित हुए. खेसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत मंजूर करते हुए दस- दस हजार के दो बंध पत्र जमा करने का आदेश दिया. अभियोजन की ओर से सरकारी अधिवक्ता ने जमानत विरोध किया.
वहीं खेसारी लाल के अधिवक्ता वीरेश चौबे ने जमानत देने का अनुरोध कोर्ट से किया. कोर्ट ने अगले तिथि को चार्ज के लिये खेसारी को सदेह उपस्थित रहते का आदेश दिया. मालूम हो कि कोर्ट ने पूर्व में बंध पत्र निरस्त करते हुए गैर जमानती अधिपत्र जारी किया था. विदित हो कि सारण जिले के रसूलपुर थाना के असहनी ग्राम निवासी मृत्युंजयनाथ पांडे ने रसूलपुर थाना में 16 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि जमीन को बेचने हेतु शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख सात हजार रुपये में बात हुई थी, जिसकी रजिस्ट्री दिनांक चार जून 2019 को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में हुई थी. नगद रुपये के एवज में खेसारी लाल यादव द्वारा 18 लाख रुपए का चेक दिया गया था जो बाउंस हो गया था.