मंडल कारा के विचाराधीन कैदी की संदेहास्पद मौत ; परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप ; मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम की तैयारी

Chhapra Desk – छपरा मंडल कारा के विचाराधीन कैदी की मौत सोमवार को छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. वही कैदी की मौत के बाद में उसके परिजनों के द्वारा मंडल कारा प्रशासन पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया जा रहा है. मृत कैदी एकमा थाना अंतर्गत गंजपर बलुआ गांव निवासी हसन नट का 37 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नट बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह विगत 25 मार्च को जेल भेजा गया था. जहां नशे के आदी होने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन 2 दिनों के उपचार के बाद उसे पुन: मंडल कारा भेज दिया गया था.

वही 30 मार्च को वह मंडल कारा में ऊंचाई से गिर गया. जिसके बाद स्थिति बिगड़ने के बाद उसे आनन-फानन में मंडल कारा प्रशासन द्वारा छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. हालांकि सूत्रों की माने तो मंडल कारा में पेड़ से कूदने या गिरने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ी थी. वही परिवार वालों का आरोप है कि मंडल कारा केंद्र उसके साथ मारपीट की गई है. क्योंकि उसके शरीर पर कुछ जख्म के निशान हैं.

क्या कहते हैं जेल सुपरिटेंडेंट

इस मामले में जेल सुपरिटेंडेंट राधेश्याम सुमन ने बताया कि उसे उत्पाद मामले में विगत शुक्रवार को मंडल कारा में लाया गया था, जहां उसकी स्थिति खराब होने के बाद 2 दिनों तक छपरा सदर अस्पताल में उपचार कराया गया और सोमवार को पुनः उसे मंडल कारा लाया गया था.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़