CHHAPRA DESK- मंडल कारा में जांच के दौरान एक बन्दी ने मोबाइल निगल लिया. जिसके बाद उसके पेट में मोबाइल का रिंगटोन बजना शुरू हो गया. वहीं उसकी स्थिति बिगड़ते देख जेल कर्मियो द्वारा उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर की देख रेख में उसका ईलाज ईमरजेन्सी वार्ड में चल रहा है.मामला गोपालगंज जिले के चनावे मंडल कारा का है. जहां विषकन्या द्वारा जांच के दौरान बंदी ने मोबाइल निगल लिया.
बन्दी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी बाबू जान मियां के पुत्र कौशर अली के रूप में की गई है. बताया जाता है कि कैदी कौशर अली वर्ष 2020 से चनावे जेल में नशीला पदार्थ तस्करी मामले में बन्द हैं. वह बीते 17 जनवरी को एक छोटा मोबाइल से बात कर रहा था. तभी कुछ पुलिसकर्मी जांच के लिए पहुंच गए. पुलिस कर्मियों के देख कर वह डर गया और उसने मोबाइल को मुंह मे रख कर निगल लिया. दो दिन बाद जब उसके पेट में दर्द शुरू हुआ तो उसने जेल कर्मियो को इस बारे में बताया.
जानकारी पाकर जेल कर्मियों ने उसे तत्काल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका ईलाज चल रहा है. इस सन्दर्भ में कैदी ने बताया कि वह वर्ष 2020 से जेल में बन्द है. 17 फरवरी के सुबह एक छोटा सा मोबाइल फेका हुआ मिला. पहले से पैकेट में रखे सिम को मोबाइल में डाला और बात करना शुरू कर दिया. तभी मौके पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए जिसे देख वह मोबाइल को मुंह में रख कर निगल गया था.