मढौरा चीनी मिल चालू करने की मांग को लेकर धरनार्थियों ने उद्योग मंत्री को सौंपा ज्ञापन

मढौरा चीनी मिल चालू करने की मांग को लेकर धरनार्थियों ने उद्योग मंत्री को सौंपा ज्ञापन

CHHAPRA DESK – एशिया फेम सारण के मढौरा स्थित चीनी मिल को चालू करने की मांग को लेकर सारण जिले के धरनार्थियों ने बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. बता दें कि पिछले 23 दिनों से मढ़ौरा नगर के युवकों की टोली पटना के गर्दनीबाग में धरना पर था. बुधवार को मानव जन क्रान्ति के बैनर तले धरना का नेतृत्व कर रहे वीर आदित्य ने अपने साथियों के साथ बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ से पटना में मिलकर अपनी बातें रखी और मिल चालू कराने संबंधित अपनी मांग का ज्ञापन भी सौंपा.

जिसपर मंत्री ने मढ़ौरा चीनी मिल के बारे में विस्तार से चर्चा कर धरनार्थी युवकों के मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने धरनार्थियों से कहा कि चीनी मिल चले या नहीं, इथेनॉल आदि का कोई भी मिल लगे इसके लिए प्रयास किया जाएगा. वही धरानार्थियो से आंदोलन समाप्त कर जन सेवा में जुट जाने की भी अपील किया. जिसके बाद धरनार्थी युवकों ने फिलहाल धरना को स्थगित रखने का निर्णय लिया.

 

उक्त जानकारी मानव जन क्रान्ति के बैनर तले चीनी मिल चालू कराने वाले आंदोलन का नेतृत्व कर्ता वीर आदित्य ने दी. वहीं वीर आदित्य ने ये भी कहा कि उद्योग मंत्री के आग्रह पर हम धरना को कुछ समय के लिए स्थगित कर रहे हैं, आन्दोलन को समाप्त नहीं कर रहे हैं. यदि जल्द से जल्द मढ़ौरा में उद्योग स्थापना हेतु पहल शुरू नहीं होती है तो हमलोग इससे भी बड़ा आन्दोलन करेंगे.

Loading

21
E-paper