CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर में जहरीली शराब से मौत मामले में सरण एसपी संतोष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मढौरा क्षेत्र के स्थानीय चौकीदार शत्रुघ्न राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं मढौरा थानाध्यक्ष को इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. वहीं थानाध्यक्ष से 24 घंटे के अन्दर अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की है. शराब पीने या बेचने के लिए किसी के पास भंडारित शराब को अविलंब नष्ट करने का निर्देश दिया है.
विदित हो कि जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के औढा भुआलपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 08 मौतें हो गई. उक्त घटना में एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पाया गया है कि जहरीले पदार्थ शराब का सेवन किये जाने के कारण यह घटना घटित हुई है. स्थानीय चौकीदार का मूल कार्य आसूचना संकलन कर वरीय पदाधिकारी / थानाध्यक्ष को अवगत कराना है लेकिन स्थानीय चौकीदार 04/09 शत्रुघ्न राय के द्वारा मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में बरती गई घोर लापरवाही एवं पूर्ण विफलता के आलोक में उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु आदेशित किया गया है.