मदुरै में ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लगने से यूपी के 10 तीर्थ यात्रियों की मौ’त

मदुरै में ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लगने से यूपी के 10 तीर्थ यात्रियों की मौ’त

TAMILNADU DESK – तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लग गई. इस हादसे में यूपी के 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 50 लोग झुलस गए. बताते चलें कि उस प्राइवेट कोच में यूपी के 63 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे. हादसे के वक्त कोच यार्ड में खड़ा था. यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से रवाना हुआ था और कोच को रविवार को चेन्नई से लखनऊ लौटना था.

मदुरै कलेक्टर एमएस संगीता ने बताया कि कोच में सभी यूपी के तीर्थयात्री थे. इस कोच को मदुरै में दो दिन तक रुकना था. यात्रियों ने आज सुबह कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिससे हादसा हुआ है. रेलवे के मुताबिक, हादसा मदुरै यार्ड पर खड़े कोच में सुबह 5.15 मिनट पर हुआ. 5 बजकर 45 मिनट पर फायर टीम पहुंची और 7 बजकर 15 मिनट पर आग बुझा ली गई. ये प्राइवेट कोच शुक्रवार को नागरकोल जंक्शन पर पुनालूर-मदुरै एक्सप्रेस (16730) में जोड़ा गया था. ट्रेन सुबह 3 बजकर 47 मिनट पर मदुरै रेलवे स्टेशन पहुंची थी. वहां इस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया था.

मौके पर पहुंचे डीआरएम समेत रेलवे के अन्य अधिकारी

इस हादसे की सूचना के बाद डीआरएम सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की. वही झुलसे लोगों को गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज मदुरै में भर्ती करवाया गया. वहीं रेलवे द्वारा मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.

सीएम योगी ने रेल मंत्री से ली जानकारी

ट्रेन हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वह खुद घटना पर नजर बनाए हैं. हर पल की अपडेट ले रहे हैं. रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय से बात की है.

Loading

70
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़