मधुबनी एसडीओ के खिलाफ छपरा में कृषि अधिकारी व कर्मियों ने किया प्रदर्शन ; डीएओ से दुर्व्यवहार पर भड़के कर्मियों ने की एसडीओ के बर्खास्तगी की मांग

मधुबनी एसडीओ के खिलाफ छपरा में कृषि अधिकारी व कर्मियों ने किया प्रदर्शन ; डीएओ से दुर्व्यवहार पर भड़के कर्मियों ने की एसडीओ के बर्खास्तगी की मांग

CHHAPRA DESK – मधुबनी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा मधुबनी के साथ किए गए कथित प्रशासनिक गरिमा के विपरीत व्यवहार, मारपीट, गाली-गलौज व बिहार सेवा संहिता का उल्लंघन को लेकर सोमवार कसारण प्रमंडल कृषि मुख्यालय संयुक्त निदेशक, छपरा के नेतृत्व मे राज्य कृषि सेवा से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

कृषि समन्वयक संघ के जिलाध्यक्ष केशव कुमार सिंह ने कहा यह सिविलाइज्ड समाज के ऊपर प्रहार है. अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी सदर के द्वारा किए गए ऐसे कृत्य निश्चित रूप से प्रशासनिक सेवा की गरिमा के प्रतिकूल है. साथ ही बिहार सेवा आचार संहिता का उल्लंघन भी है.

वहीं सलाहकार संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने इसकी घोर निंदा करते हुए कहा कि मधुबनी एसडीओ पर शीघ्र ही कार्रवाई करते हुए निलंबित नहीं किया जाता है तो 06 दिसंबर (मंगलवार) से कृषि कर्मी एवं पदाधिकारी सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे. प्रदर्शन में कृषि विभाग के पदाधिकारी सहित विभाग से जुड़े सभी कर्मी सम्मिलित रहे.

 

Loading

E-paper