Chhapra Desk – सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में मवेशी का चारा लेकर लौट रही छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृत छात्रा दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर गांव निवासी महेश राम की 16 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी बताई गई है. वह दसवीं क्लास की छात्रा थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन वह स्कूल से आने के बाद मवेशी का चारा लेने के लिए रेलवे लाइन उस पार चंवर में गई थी. जहां से देर शाम वह मोशी का चारा लेकर लौट रही थी.
उसी बीच दिघवारा रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 19-20 के मध्य ट्रेन की चपेट में आने से कट गई. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. जिसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दिघवारा थाना को दी गई. सूचना के बाद उस छात्रा की पहचान हुई. जिसके बाद यह सूचना उसके परिवार वालों को दी गई। सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। वहीं परिजन रोते पीटते वहां पहुंचे.
जिसके बाद दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ की. जिसके बाद शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है.