CHHAPRA DESK- छपरा जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मेहिया ओवरब्रिज के समीप सड़क पार कर रहे मवेशी को बचाने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर स्थिति में दोनों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया.
लेकिन पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के मुसाहेब टोला निवासी संजय राय का 18 वर्ष पुत्र प्रिंस कुमार बताया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक विक्रमा राय का 18 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से घर जा रहे थे.
उसी क्रम में मेहिया गांव के समीप सड़क पार कर रहे मवेशी को बचाने के क्रम में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दो दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें प्रिंस की मौत पटना रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल विक्की कुमार का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही प्रिंस के घरवालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.